अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर हुईं कई प्रतियोगिताएं, 200 खिलाड़ी हुए शामिल

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर हुईं कई प्रतियोगिताएं, 200 खिलाड़ी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2025 10:01 PM

गुमला. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर सोमवार को जिला प्रशासन गुमला व खेल विभाग के तत्वावधान में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर से आवासीय केंद्र, डे बोर्डिंग, क्रीड़ा किसलय, खेलो इंडिया सेंटर समेत विभिन्न खेल अकादमियों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत 11 किमी लंबी क्रॉस कंट्री रेस से हुई. बालक वर्ग में आकाशदीप किंडो ने प्रथम, बांधना संगा ने द्वितीय और सुदर्शन उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में अनीशा उरांव प्रथम, दीपिका सोरेन द्वितीय और सुमन उरांव तृतीय स्थान पर रहीं. डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन भरनो थाना प्रभारी ने स्वयं सर्विस कर किया. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. संत इग्नासियुस विद्यालय में हॉकी प्रतियोगिता तथा जुबली स्टेडियम में अंडर-17 आवासीय सेंटर और अंडर-15 डे बोर्डिंग टीम के बीच फुटबॉल मुकाबला हुआ, जिसमें डे बोर्डिंग टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की. मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित टोप्पो, प्रशिक्षक रिजवान अली और जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित रहे. कामडारा स्थित डे बोर्डिंग गर्ल्स हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में भी बालक व बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल मुकाबले खेले गये. बालकों की टीम बी ने टीम ए को 2-0 से हराया, जबकि बालिकाओं की टीम ए ने टीम बी को 1-0 से पराजित किया. इसके अलावा पेंटिंग, क्विज जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिनमें खिलाड़ियों ने ओलिंपिक दिवस की थीम पर अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो, प्रशिक्षक मनोज कुमार पाल, इमरान अली, महावीर राम लोहरा और मंत्री प्रतिनिधि सुनील उरांव उपस्थित थे. इसके अलावा पेंटिंग, क्विज जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिनमें खिलाड़ियों ने ओलिंपिक दिवस की थीम पर अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो, प्रशिक्षक मनोज कुमार पाल, इमरान अली, महावीर राम लोहरा और मंत्री प्रतिनिधि सुनील उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है