समस्याओं का शीघ्र समाधान करने दिया निर्देश

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 8:46 PM

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 आवेदक अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया और निदान करने की मांग की. गुमला निवासी सीमा देवी ने बाइपास सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण करने के लिए तोड़ गये घर का मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी. सीमा ने बताया कि बाइपास सड़क निर्माण के क्रम में उसके मकान को तोड़ा गया था, जिसका मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है. सीमा की समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जरजट्टा महुआटोली निवासी बसंत एक्का ने डीप बोरिंग कराने की मांग की. बताया कि वह डीप बोरिंग योजना का लाभुक है. लेकिन अब तक डीप बोरिंग नहीं करायी गयी है. इस मामले में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. बृंदा पंचायत अंतर्गत कोयनारा गांव के निवासियों ने लोसम नाला पर पुल बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि लोसम नाला पर निर्मित पुल काफी पुराना व जर्जर हो चुका है, जिससे बरसात में ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी होती है. इस मामले में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिये. इसके अलावा आवेदकों ने सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, सरकारी सहायता, रोजगार, जमीन ऑनलाइन करने, आंगनबाड़ी सेविका चयन, खेल प्रशिक्षण केंद्र मरम्मत, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, चिकित्सा सहायता व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम है. प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है