अनाथ बच्चों को योजनाओं से जोड़ने की पहल शुरू

खबर छपते हरकत में आया प्रशासन, बच्चों को डालसा सचिव के समक्ष किया गया प्रस्तुत

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 9:58 PM

खबर छपते हरकत में आया प्रशासन, बच्चों को डालसा सचिव के समक्ष किया गया प्रस्तुत रायडीह. रायडीह प्रखंड के कांसीर पंचायत स्थित जादी गांव के अनाथ बच्चों को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. खबर छपते जिला प्रशासन हरकत में आया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने तत्काल बच्चों को सचिव डालसा, डीएसपी मुख्यालय सह विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करवाते हुए बच्चों के संरक्षण व पुनर्वास के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अनाथ बच्चों के माता-पिता की मौत प्रमाण पत्र नहीं बन सका है. एक बच्चा आठवीं की पढ़ाई करता था. परंतु बीच में पढ़ाई छोड़ दी है. छोटा बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ रहा है. दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए बच्चों के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. सचिव डालसा रामकुमार गुप्ता के आदेशानुसार सभी आवश्यक दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया की जा रही है. पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे को पुनः विद्यालय से जोड़ा जायेगा. साथ ही बड़ी लड़की को आफ्टर केयर योजना व जेएसएलपीएस से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है