त्याग, एकता और सेवा की प्रेरणा हैं इंदिरा और पटेल : राजनील

त्याग, एकता और सेवा की प्रेरणा हैं इंदिरा और पटेल : राजनील

By Akarsh Aniket | October 31, 2025 9:00 PM

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा के आवासीय कार्यालय में गुरुवार को देश की लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लवभभाई पटेल की जयंती संयुक्त रूप से मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दोनों राष्ट्रीय नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और समाज सेवा पर आधारित विचार रखे गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में प्रेरणा का दिन है. इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में अनेक कठिन परिस्थितियों में भी देश को मजबूत दिशा दी. उन्होंने हरित क्रांति, गरीबी हटाओ आंदोलन और महिला सशक्तीकरण जैसे ऐतिहासिक कदम उठाये. उनके निर्णय और नेतृत्व क्षमता ने भारत को आत्मनिर्भरता की राह दिखायी. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लवभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया. पटेल का अनुशासन और दृढ़ता आज भी हर भारतीय के लिए आदर्श है. तिग्गा ने कहा कि दोनों नेताओं की सोच हमें सिखाती है कि देश सेवा कोई पद या सत्ता नहीं, बल्कि एक संकल्प है. भारत को एकजुट और सशक्त बनाने का. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा सेवा, त्याग और सबको साथ लेकर चलने की रही है. मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. इस अवसर पर मो कलाम, जय सिंह, रूपेश सन्नी, मो शादाब, मो रफी अली, सगीर आलम, मो मिन्हाज, अभिषेक सोरेंग, राजदीप कुजूर, तुरतन टोपनो, तरनीका कच्छप, प्रो चंद्र किशोर केरकेट्टा, गणेश राम, सौरभ कुमार, जोय कुजूर समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है