पीएम व वित्त मंत्री के नाम बीडीओ व सीओ को सौंपा गया मांग पत्र
पीएम व वित्त मंत्री के नाम बीडीओ व सीओ को सौंपा गया मांग पत्र
By Prabhat Khabar News Desk |
December 17, 2025 10:04 PM
...
सिसई. अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के आह्वान पर बुधवार को सिसई प्रखंड के पेंशनर समाज द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के नाम बीडीओ रमेश कुमार यादव व सीओ अशोक बड़ाइक को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. सभी पेंशनर प्रखंड अध्यक्ष रवींद्रनाथ अधिकारी के नेतृत्व में संघ कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे. अध्यक्ष रवींद्रनाथ अधिकारी ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से पीएम व वित्तमंत्री से पुराने पेंशन को बहाल करने, पेंशनरों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को सरल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, 15 वर्षों की समय सीमा को हटा कर 11 साल पेंशन राशिकरण करने, संसदीय समिति की संस्तुति के अनुरूप अतिरिक्त पेंशन देने, रेल किराया में छूट देने समेत अन्य मांग रखी गयी हैं. सभी मांगें पेंशनरों का हक है. ज्ञापन सौंपने वालो में पीतांबर झा, रहमान अंसारी, छेदी साहू, रंथु साहू, बिशुनराम गोप, बानेश्वर सिंह, हीरानंद गोप, काशीनाथ साहू, ललित प्रसाद साहू, कान्हू उरांव, सरिता देवी, भोला उरांव, महावीर उरांव, सेड़ा उरांव, द्रौपदी देवी, मुनी देवी, महावीर साहू, रामानंद साहू, बुजवा उरांव, ननकी देवी, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, लालमती देवी, बली साहू, बंधु उरांव, नंदलाल साहू आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है