नाबालिग श्रमिक की मौत मामले में एनएचएआइ पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : सांसद
नाबालिग श्रमिक की मौत मामले में एनएचएआइ पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : सांसद
गुमला. लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने मंगलवार को सर्किट हाउस गुमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सांसद ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेवारी को समझ ईमानदारी से काम करें. सांसद ने एनएचएआइ की चर्चा करते हुए कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन पलमा-गुमला एनएच -23 सड़क चौड़ीकरण में सिसई प्रखंड के रेड़वा मौजा में अवस्थित कंस्ट्रक्शन साइट में संवेदक की लापरवाही से काम के दौरान दो श्रमिकों की मौत हो गयी थी, जिसमें एक श्रमिक नाबालिग था. इस मामले में एनएचएआइ पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. वे दिशा की हो रही बीते तीन बैठकों में भी अनुपस्थित रहे हैं. सांसद ने कहा कि मामले में जिले के वरीय अधिकारियों कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सांसद ने दिशा की बैठक में चर्चा किये गये विभिन्न विकास कार्यों व विषयों के बारे में बताते हुए कहा कि दिशा की पूर्व की बैठकों में विभिन्न विभागों से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया गया था. उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा समर्पित अनुपालनों की समीक्षा की. समीक्षा में कई विभागों के अनुपालन पर असंतुष्टि जाहिर की. सदस्य अनिरुद्ध चौबे ने खेलो झारखंड में गये बच्चों को भूखे पेट प्रतियोगिता में शामिल कराने का बात रखी गयी. बताया गया कि प्रतियोगिता में बच्चों को दिन भर भूखे पेट रखा गया. बच्चों ने भूखे पेट ही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसके बाद उनलोगों को तीन बजे खाना दिया गया, जो संबंधित प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. इस मामले में कार्रवाई करने और भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उनके द्वारा मनरेगा में निविदा के अभाव में पौधे नहीं मिलने और बागवानी नहीं होने का मामला उठाया. रमेश कुमार चीनी ने बाइपास का मामला उठाया. बताया गया कि बाइपास सड़क का निर्माण कार्य सालों से चल रहा है. लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है. उनके द्वारा गुमला शहर के पटेल चौक का सुंदरीकरण की बात रखी गयी. सांसद ने कहा कि एक-एक विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सांसद ने किसानों को यूरिया की हो रही किल्लत पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं हो. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष नप दीपनारायण उरांव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी, आशिक अंसारी, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, दिशा सदस्य अनिरुद्ध चौबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
