समझदारी व सहयोग से संवरेगा बच्चों का भविष्य : सिस्टर ललिता

संत अन्ना मध्य सह प्लस टू उवि दाउद नगर में अभिभावक गोष्ठी सह परीक्षा परिणाम वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2025 9:56 PM

गुमला. संत अन्ना मध्य सह प्लस टू उवि दाउद नगर पुग्गू गुमला में तीन दिवसीय अभिभावक गोष्ठी सह परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पहले दिन स्कूल के कक्षा केजी से छह तक के विद्यार्थियों, दूसरे दिन कक्षा नौ व 10 तथा अंतिम दिन शनिवार को कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से बैठक की गयी. बैठक में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच परीक्षा परिणाम का वितरण किया गया. इस दौरान शिक्षकों व अभिभावकों की ओर से छात्र-छात्राओं व स्कूल के विकास से संबंधित विचार साझा किये. साथ ही बच्चों से नियमित और समय पर स्कूल पहुंचने, स्कूल के नियमों का पालन करने, नशा व मोबाइल से दूर रहने तथा अभिभावकों व शिक्षकों की बात मानने की बात कही. एचएम सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि अभिभावकों, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच अच्छा तालमेल, समझदारी व सहयोग की भावना होगी, तो छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने और ऊंचाई छूने से कोई नहीं रोक सकता. कहा कि कई अभिभावक ऐसे होते हैं, जो स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने के बाद ऐसे ही छोड़ देते हैं. इसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ता है. एचएम ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि कभी-कभी विद्यालय समय में विद्यालय आकर बच्चों का जायजा लें. मौके पर संजय लकड़ा, राम यादव, निशिता टुटी, अंजना मिंज, गुलाबी टोप्पो, अनिमा मिंज, ललिता मिंज, फैजल किरण टोप्पो, प्रियंका तिर्की, कमलचंद्र खलखो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है