कॉरपोरेट घरानों पर समुचित टैक्स लगाना जरूरी : संयोजक
कॉरपोरेट घरानों पर समुचित टैक्स लगाना जरूरी : संयोजक
गुमला. ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल की गुमला लोहरदगा जिले की संयुक्त बैठक गुमला कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के पास दल की वरिष्ठ महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में हुई. पार्टी की नयी दिल्ली में 7-8 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सभी को रोजगार, फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए देश के सभी कॉरपोरेट घरानों पर समुचित टैक्स लगाना जरूरी है, तभी हिंदुस्तान में अमीरी व गरीबी का बढ़ती खाई को पाटते हुए लोगों को सामाजिक न्याय मिल सकेगा. श्री सिंह ने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए चयनित प्रतिनिधियों से दिल्ली चलने की अपील की. 23 दिसंबर 2025 को लोहरदगा जिले में होने वाली वर्ष 2026 में पार्टी की रणनीति तथा आंदोलन की रूपरेखा के लिए राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन की सफलता में नेता व कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की है. बैठक में गुमला व लोहरदगा जिले से महिला व पुरुष को मिला कर करीब 13 प्रतिनिधि का राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए चयन किये गये. राष्ट्रीय किसान दिवस पर 23 दिसंबर 2025 को लोहरदगा जिला में आयोजित राज्य स्तरीय झारखंड कैडर कन्वेंशन की तैयारी में जुटने के अलावा केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी चार लेबर कोड के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सोमे उरांव, गंगेश्वर भगत, आदित्य सिंह, शिवप्रसाद साहू, रामप्यार तुरी, गोपेश्वर गोप, इस्माइल नगेसिया, रंगलाल काशीयार, बसंत उरांव, बसंत बड़ाइक, शंकर उरांव, लेवनार्ड खलखो, बिलो भगत, लॉरेंसिया मिंज, ललिता उरांव, सुखमनिया देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
