ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर उसे दुरुस्त करें : सांसद

सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में जिले में घटित दुर्घटनाओं के आंकड़ें किये गये प्रस्तुत

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2025 10:59 PM

गुमला. सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा की समीक्षा में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत किये गये, जिनका विश्लेषण किया गया. सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में सबसे अधिक दुर्घटनाएं हिट एंड रन, नशे की हालत में वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन परिचालन तथा नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के कारण हो रही है. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी से सड़क सुरक्षा अभियानों की प्रगति की जानकारी ली और व्यापक जनजागरूकता पर बल दिया. सड़क अवसंरचना व इंजीनियरिंग उपायों की समीक्षा में सांसद ने निर्देश दिया कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाये. बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों को तत्काल भरने, सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार मुख्य पथों पर कॉन्वेक्स मिरर, स्पीड ब्रेकर व रोड साइन जैसी यातायात उपकरण लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण पर भी चिंता जतायी और इसे सामूहिक प्रयास से हटाने पर बल दिया. इसके अलावा सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न विषयों पर भी विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. सांसद ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन और समाज दोनों की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जाये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि जिले में दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर तक लाया जा सके. मौके पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सिविल सर्जन डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, एसडीओ राजीव नीरज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है