पति ने टांगी से काट कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर ले आयी है थाना
गुमला. सदर प्रखंड के टोटो नवाटोली में मंगलवार को संदीप उरांव ने अपनी पत्नी 39 वर्षीय सरोज उरांव को टांगी से काट कर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद संदीप उरांव अपने ढाई वर्षीय बेटे के साथ खेलते नजर आया. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले संदीप उरांव की मानसिक स्थिति खराब हो गयी और वह विक्षिप्तों जैसा व्यवहार करने लगा. इस मानसिक रोग के कारण उसने अपनी पत्नी को मार डाला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदीप उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. अभी संदीप को गुमला थाना में रखा गया है. इधर, गांव के लोगों ने बताया कि टोटो नवाटोली निवासी सरोज उरांव द्वारा अपने पति संदीप उरांव की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से मंगलवार की सुबह को लोरो गांव एक वैद्य के पास इलाज कराने के लिए ले गयी थी, जहां से घर लौटने के बाद सरोज उरांव खाना निकाल कर संदीप उरांव को खाने को बोली. इस बीच संदीप घर से निकल कर भागने लगा. जिसे कुछ दूरी से पत्नी ने पकड़ कर घर लायी. इस दौरान दोनों के बीच लड़ाई होने लगी. इसके बाद घर में रखी टांगी निकाल कर पति संदीप उरांव ने सरोज के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही सरोज उरांव की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पति को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका ने की थी दूसरी शादी : घटना की सूचना पर गुमला थानेदार सुरेंद्र करमाली, टोटो थाना प्रभारी उदेश्वर पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. आरोपी संदीप को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ कर रही है. घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है. मृतका सरोज उरांव का शिवपुर डुमरला में पहली शादी हुई थी, जिससे एक बेटी है, जो कस्तूरबा में कक्षा आठ में पढ़ाई करती है. पहले पति की मौत के बाद चार वर्ष पहले सरोज उरांव दूसरी शादी संदीप उरांव से की थी, जिससे ढाई साल का बेटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
