नौ वर्ष से फरार अपराधी के घर चिपकाया इश्तेहार

नौ वर्ष से फरार अपराधी के घर चिपकाया इश्तेहार

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2025 10:14 PM

चैनपुर. चैनपुर थानेदार कुंदन चौधरी, एसआइ विजय उरांव ने पुलिस जवानों के साथ चैनपुर थाना कांड संख्या- 35/2014 के अभियुक्त चचाली गांव निवासी चार्लेश मिंज के गांव रविवार को पहुंचकर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को चिपकाया. इश्तेहार में स्पष्ट किया गया है कि चार्लेश मिंज को पकड़ने के लिए कोई भी जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा. थानेदार कुंदन चौधरी ने बताया कि इस मामले में अगर किसी भी व्यक्ति को चार्लेश मिंज के स्थान के बारे में जानकारी है, तो वह जल्द से जल्द चैनपुर थाना में संपर्क करें. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे मामले की गंभीरता को समझते हुए सहयोग करें. अपराधी को पकड़ने में मदद करें. साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत चैनपुर थाना को दें.

अधिक शराब पीने से मजदूर की मौत

गुमला. शहर के खड़िया पाड़ा निवासी लुकास मिंज (48) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. बताया जा रहा है कि लुकास मिंज अधिक शराब का सेवन किया था. इसके बाद अचानक उसकी स्थिति खराब हो गयी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. परंतु अस्पताल पहुंचते उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लुकास मिंज गुमला शहर के आजाद बस्ती में एक चूना भट्ठा में मजदूरी का काम करता है. शाम को वह शराब का सेवन कर लिया. परिजनों के अनुसार अधिक शराब पीने के बाद जब उसे अस्पताल लाया गया, तो उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार शराब के सेवन करने से हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. इधर लुकास मिंज की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है