हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत

हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2025 10:06 PM

सिसई. सिसई थाना के सिसई-पुसो रोड में कोड़ेदाग गांव स्थित मदर्स लैप स्कूल के समीप रविवार की शाम हाइवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में हाइवा चालक लोहरदगा जिला निवासी अरमान अंसारी (35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते सिसई थाना के पुलिस अधिकारी एसआइ नागेंद्र सरदार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव व हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला सोमवार को भेजा जायेगा. एसआइ नागेंद्र सरदार ने बताया कि मृतक लोहरदगा का रहने वाला है. वह सिसई से पुसो की ओर जा रहा था. इस दौरान कोड़ेदाग मदर्स लैप स्कूल के समीप हाइवा चालक ने एक जानवर को बचाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक पेड़ से टकराते हुए गहरे खेत में जा घुसा. हाइवा को अनियंत्रित होता देख चालक वाहन से नीचे कूद गया, पर हाइवा के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आवाज सुनते आसपास के लोग पहुंचे और मृतक चालक को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है