बीते एक साल से नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहा था पिता, गिरफ्तार

पीड़िता की मां व मौसी ने घाघरा थाना पहुंच दर्ज करायी लिखित शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 9:44 PM

घाघरा पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर भेजा जेल घाघरा. जिले के घाघरा प्रखंड से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. घाघरा प्रखंड के एक गांव में पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बीते एक वर्ष से लगातार दुष्कर्म कर रहा था. अभियुक्त पिता की करतूत का खुलासा तब हुआ, जब 24 अगस्त को उसने फिर से बेटी को हवस का शिकार बनाया. इसके बाद पीड़िता की मां व मौसी ने साहस जुटा कर बच्ची को लेकर घाघरा थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करायी. घाघरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पीड़िता की उम्र करीब 13 वर्ष बतायी जा रही है, वह सातवीं कक्षा की छात्रा है. जानकारी के अनुसार आरोपी की हरकत की जानकारी पत्नी को भी थी. लेकिन पति द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकी के कारण वह चुप रही. बीते 24 अगस्त को फिर हुई दरिंदगी के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद मौसी व पीड़िता की मां दोनों ने मिल कर पीड़िता को घाघरा थाना लेकर पहुंच लिखित शिकायत कर पुलिस से मदद की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है