बिना खंभा हटाये बना दिया रोड, एक चूक से जा सकती है जान

डुमरी में सीसी चौक नवाडीह से 24 किमी लंबा बन रहा है नेशनल हाइवे

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:01 PM

डुमरी. डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीपी चौक नवाडीह से कुरूंदघाट तक लगभग 24 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन प्रखंड के टांगरडीह ग्राम स्थित पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के आवास के समीप बनाये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. सड़क निर्माण के बावजूद बीच सड़क से सटी बिजली खंभा को नहीं हटाया गया है, जिससे आनेवाले दिनों में दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण एजेंसी ने खंभे को हटवाये बिना सड़क को लगभग पूरा कर दिया है. तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन विशेषकर रात में इस खंभे से टकरा सकते हैं. खंभा सड़क के बीचों-बीच दिखायी देने के कारण यातायात बाधित हो रही है और यह एक खतरनाक ब्लाइंड स्पॉट बन गया है. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि थोड़ी सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है. बरसात में करंट प्रवाहित तारों के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो जायेगी. निर्माण कंपनी की लापरवाही से आमलोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. सड़क निर्माण से पहले बिजली खंभा, पाइप लाइन आदि हटाना निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी होती है. लेकिन इस मामले में न तो सड़क निर्माण कंपनी ने पहल की और न ही विद्युत विभाग ने खंभा हटाने के लिए कोई पहल की. सड़क के बीच खड़ा यह खंभा किसी भी समय दुर्घटना की वजह बन सकता है. स्थानीय लोगों ने खंभे को तुरंत हटाने की मांग की है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मिंज ने कहा कि एनएच सड़क निर्माण के दौरान बिजली का खंभा नहीं हटाया जाना एक गंभीर प्रशासनिक व तकनीकी चूक है. इससे न केवल आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, बल्कि विभागीय उदासीनता भी उजागर होती है. सड़क निर्माण कार्य देख रहे मुंशी मुकेश ने बताया कि बिजली खंभा को हटाने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है