हनुमान शौर्य साधना शिविर 20 व 21 सितंबर को

हनुमान शौर्य साधना शिविर 20 व 21 सितंबर को

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2025 11:02 PM

गुमला. गुमला बस डिपो में अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) शाखा गुमला की बैठक हुई. बैठक में 20 और 21 सितंबर 2025 को हनुमान शौर्य साधना शिविर सरकारी बस डिपो में करने का निर्णय लिया गया, जिसमें परम पूज्य सदगुरुदेव श्री नंदकिशोर का आगमन होगा. दीक्षाएं, आध्यात्मिक चेतना से युक्त जीवन उपयोगी ज्ञान पर आधारित प्रवचन व भजनों का कार्यक्रम होगा. इस आयोजन के लिए पंडाल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 28 अगस्त 2025 को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. इससे पहले मैदान की साफ-सफाई के लिए भी चर्चा की गयी, जिसे जल्द से जल्द पंडाल निर्माण हो सके. बस डिपो के अगल-बगल काफी गंदगी है. बस डिपो के सामने नाली की सफाई भी करना जरूरी है. पानी बस डिपो में घुस रहा है. लोहरदगा रोड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन समिति के सारे मुख्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम आयोजन संबंधित होने वाले आवश्यक व्यय पर भी चर्चा हुई. लोगों ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. अनिल कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में विनोद कुमार साहू, रामेश्वर बघेल, राहुल राम, बीएन पाठक, धनराज सायं पैंकरा, बीनू महतो, दिनेश महतो, पारस पांडे, प्रयाग साहू, कमल प्रसाद साहू, वीरेंद्र खड़िया, विश्वनाथ उरांव, मनराज मुंडा, लीलावती देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है