गुमला को बनाया जायेगा नक्सल मुक्त
एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सिलम व कुरूमगढ़ का किया दौरा, बोले
गुमला. 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने बुधवार को गुमला का दौरा किया. मौके पर उन्होंने गुमला में नक्सली गतिविधियों के अलावा नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की जानकारी ली. साथ ही हाल के दिनों में एसएसबी की पहल से जो नक्सली पकड़े गये या हथियार बरामद हुए हैं. उसकी प्रशंसा की. उन्होंने गुमला जिले को नक्सल मुक्त बनाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये. श्री प्रसाद ने सिलम स्थित 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का दौरा किया, जहां एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. महानिदेशक के सशस्त्र सीमा बल के वाहिनी मुख्यालय आगमन पर कमांडेंट द्वारा वाहिनी के संचालन एवं प्रशासनिक उपलब्धियों व गतिविधियों से रूबरू कराया. इसके बाद महानिदेशक ने सशस्त्र सीमा बल के अनुरक्षण दल के साथ 32वीं वाहिनी की डी-समवाय कुरूमगढ़ का दौरा किया, जहां प्रचालन व प्रशासनिक जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने समवाय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की. इसके बाद सैनिक सम्मेलन के माध्यम से जवानों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनके त्वरित निदान के लिए आश्वस्त किया. मौके पर उन्होंने जवानों को प्रोत्साहित किया. भ्रमण के दौरान महानिदेशक ने 32वीं वाहिनी के कार्यों की सराहना की और जवानों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए प्रेरित किया. मौके पर एसपी शंभू कुमार सिंह समेत 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
