गुमला नगर परिषद चुनाव : नवंबर में जारी हो सकती है अधिसूचना, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

गुमला नगर परिषद चुनाव के लिए नवंबर में अधिसूचना जारी हो सकती है. गुमला नगर परिषद अंतर्गत कुल 22 वार्ड हैं. सभी 22 वार्डों के लिए एक-एक वार्ड पार्षद का चुनाव किया जाना है. इसके साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा.

By Guru Swarup Mishra | October 27, 2022 11:07 PM

Gumla Municipal Council elections: गुमला नगर परिषद चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. संभावना है कि नवंबर माह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में लग गया है. जिला प्रशासन के साथ ही चुनाव में उम्मीदवारी की आस लगाये उम्मीदवार भी तैयारी में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि गुमला नगर परिषद अंतर्गत कुल 22 वार्ड हैं. सभी 22 वार्डों के लिए एक-एक वार्ड पार्षद का चुनाव किया जाना है. इसके साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा.

सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है मतदान

पिछले चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों के लिए मतदान हुआ था, लेकिन इस वर्ष संभावना है कि सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही मतदान होगा, जबकि अपने-अपने वार्ड से वार्ड पार्षद का चुनाव जीतने वाले विजयी उम्मीदवार में से एक उम्मीदवार को उपाध्यक्ष बनाया जायेगा. उपाध्यक्ष का चुनाव करने के लिए वार्ड पार्षदों के बीच मतदान होगा.

Also Read: पलामू में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की अव्यवस्था देख भड़के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, कार्रवाई का निर्देश

आरक्षण को लेकर असमंजस

इधर, आरक्षण को लेकर उम्मीदवारों की आस लगाये उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति है. किस वार्ड में महिला और किस वार्ड में पुरुष आरक्षित सीट रहेगा. उम्मीदवारों को अभी तक इसकी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. असमंजस की स्थिति के बीच में उम्मीदवार चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं.

Also Read: झारखंड में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने की तैयारी, ये है प्लान

चुनाव को लेकर किया जा रहा कोषांगों का गठन

चुनाव को लेकर डीसी ने मतदाता सूची की तैयारी, प्रकाशन, मतदान केंद्र वज्रगृह, कोषांगों का गठन सहित अन्य चुनाव संबंधी अन्य विषयों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि चुनावी तैयारियां चल रही है. चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन किया जा रहा है. गुमला नगर परिषद अंतर्गत कुल 22 वार्ड हैं. सभी वार्डों में दो-दो मतदान केंद्र बनाया जायेगा. मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं रहेंगी. मतगणना केंद्र और वज्रगृह बनाने के लिए स्थल चयन किया जा रहा है.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version