रंगदारी मांगने आये दो शातिर अपराधियों को गुमला पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, दो देशी कट्टा हुआ बरामद

गुमला सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार की रणनीति व चक्रव्यूह दो शातिर अपराधी फंस गये. ये सिलाफारी गांव निवासी प्रफुल कुमार साहू व सिसई थाना के खेतवाटोली वर्तमान पता टोटांबी केंदुवाटोली के सुकरा उरांव है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2022 1:48 PM

गुमला : गुमला सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार की रणनीति व चक्रव्यूह दो शातिर अपराधी फंस गये. इनमें गुमला थाना के सिलाफारी गांव निवासी प्रफुल कुमार साहू व सिसई थाना के खेतवाटोली वर्तमान पता टोटांबी केंदुवाटोली के सुकरा उरांव है. इन दोनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा गोली बरामद हुआ है. प्रफुल हत्या च आर्म्स एक्ट का आरोपी है.

जबकि आरोपी सुकरा उरांव डकैती, लूट व रंगदारी मांगने का आरोपी है. पुलिस ने दोनों को सिलाफारी गांव से उस समय धर-दबोचा, जब ये लोग रंगदारी मांगने पहुंचे थे. गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति से कुछ अपराधी रंगदारी वसूलने के लिए आने वाले हैं.

इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि मो शारिक अली, पुअनि विवेक चौधरी, पुअनि कुंदन कुमार सहित पुलिस बल के जवान थे. पुलिस ने संभावित स्थान पर पहले से घेराबंदी की. जैसे ही प्रफुल रंगदारी का पैसा लेने पहुंचा. पुलिस उसके पास पहुंच गयी. पुलिस को देखकर प्रफुल भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. भागने के क्रम में प्रफुल ने हथियार व गोली फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है : एसपी

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया है. प्रफुल के खिलाफ हत्या का एक मामला व सुकरा के खिलाफ चार अापराधिक मामला दर्ज है. इन दोनों अपराधियों की मंशा डर का माहौल बना कर पैसा वसूली करना है.

परंतु गुमला पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर रखे हुए है. लोगों से अपील है. कोई भी सूचना हो. तुरंत दें. ताकि पुलिस उस पर कार्रवाई कर सके. ये दोनों अपराधी किसी संगठन से जुड़े हुए नहीं है. परंतु ये खुद अपना ग्रुप बना कर अपराध करते थे. परंतु पुलिस हर अपराधी की गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि अमित कुमार, कुंदन कुमार सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version