गुमला : जमीन विवाद में टांगी से काटकर दंपती की हत्या, चचेरे भाई ने दिया घटना को अंजाम

ग्रामीणों ने बताया कि राजू खड़िया 26 सालों से चंडीगढ़ में रह रहा था. वह छह दिन पहले गांव आया था. राजू खड़िया व लियुस खड़िया के बीच गुरुवार को कुसुम के पेड़ में लाह काटने के दौरान झगड़ा हुआ था. इस दौरान लियुस खड़िया ने राजू को मारने के लिए दौड़ाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 5:45 PM

गुमला जिला के पालकोट थाना स्थित डहूपानी पंचायत के बाजरा गांव निवासी दंपती राजू खड़िया (45) व उसकी पत्नी आशा देवी (40) की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी है. चचेरे भाई लियुस खड़िया (55) ने दोनों को बेरहमी से काट डाला. हत्या करने के बाद लियुस गांव से फरार है. लियुस ने 30 साल पहले राजू की मां की भी हत्या कर दी थी.

जमानत पर जेल से बाहर था लियुस खड़िया

अभी वह जमानत पर जेल से बाहर था. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. घटना रविवार तड़के तीन बजे की है. सुबह में पालकोट पुलिस को सूचना मिलने पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व थानेदार अनिल लिंडा दल-बल के साथ गांव पहुंचे. दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

लाह काटने को लेकर तीन दिन पहले हुआ था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि राजू खड़िया 26 सालों से चंडीगढ़ में रह रहा था. वह छह दिन पहले गांव आया था. राजू खड़िया व लियुस खड़िया के बीच गुरुवार को कुसुम के पेड़ में लाह काटने के दौरान झगड़ा हुआ था. इस दौरान लियुस खड़िया ने राजू को मारने के लिए दौड़ाया था. उस समय राजू ने भागकर जान बचायी थी.

मृतक की मां की भी हुई थी हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 30 वर्ष पूर्व राजू खड़िया की मां की भी लियुस खड़िया ने हत्या कर दी थी. उस मामले में उसे जेल भेज दिया गया था. इसी डर से राजू खड़िया चंडीगढ़ में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था. मृतक दंपती के तीन‌ बेटे व दो बेटी हैं. सभी गांव में ही रहते हैं.

Also Read: Gumla Crime News: गुमला में वकील के मुंशी की गला रेतकर हत्या, शव रखकर एनएच को किया जाम, वकीलों ने ठप किया काम

एसडीपीओ ने कहा : हत्यारा जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा

एसडीपीओ विकास आंनद लागुरी ने कहा कि हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद है. हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है. जिसने राजू खड़िया की हत्या की है, बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Next Article

Exit mobile version