दोस्तों ने शराब पार्टी के बहाने बुलाया फिर पत्थर से कुचलकर की हत्या, गुमला के प्रकाश उरांव हत्याकांड में 3 को उम्रकैद

Gumla Court News: गुमला के प्रकाश उरांव हत्याकांड मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शराब पीने के बहाने बुलाकर हत्या करने के दोषी तीन दोस्तों को जिला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Gumla Court News, गुमला, (दुर्जय पासवान): गुमला शहर से सटे गांव फसिया पोढ़ाटोली के रहने वाले प्रकाश उरांव हत्याकांड मामले में बुधवार को कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-4 सह विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) गुमला संजीव भाटिया की अदालत ने मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दोषियों में आदित्य सिंह (25), उत्तम कुमार साहू (22) और सुनील उरांव (24) शामिल हैं.

धारा 302 के तहत आजीवन जेल की सजा और दो लाख का जुर्माना

कोर्ट ने दोषियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन जेल की सजा और दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. वहीं, धारा 201 के तहत सात वर्ष का जेल एवं एक लाख रुपये जुर्माना, जबकि धारा 120-बी के तहत आजीवन जेल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में प्रत्येक धारा में एक-एक साल अतिरिक्त जेल की सजा भुगतना होगी. इस प्रकार तीनों दोषियों पर कुल चार-चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अदालत ने स्पष्ट किया है कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी.

Also Read: धनबाद में नाली का गंदा पानी बना आफत, आक्रोशित दुकानदारों ने मेन सड़क को किया जाम

शराब पीने के बहाने बुलाकर की थी हत्या

पुलिस और सरकारी वकील के अनुसार, फसिया पोढ़ाटोली निवासी प्रकाश उरांव की 9 मई 2022 को उसके ही तीन दोस्तों ने साजिश के तहत हत्या कर दी थी. आरोपियों ने पुराने विवाद में बदला लेने की नीयत से प्रकाश उरांव को शराब पीने के बहाने बुलाया. शराब पिलाने के बाद तीनों आरोपी उसे हवाई अड्डा करमडीपा की ओर घुमाते हुए बरिसा टोंगरी के पास ले गए, जहां पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. मामले में उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए कड़ी सजा सुनाई.

Also Read: टुसू के रंग में रंगा जमशेदपुर: गोपाल मैदान में टुसू मेले की धूम, झुमर सम्राट ने बांधा समां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >