समय-समय पर बच्चों को मार्गदर्शन करते रहें अभिभावक : प्राचार्य

अभिभावकों व प्राध्यापकों की बैठक में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व विकास पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 9:40 PM

चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएइ) मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को अभिभावकों व प्राध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि कॉलेज की स्थापना बरवे क्षेत्र के पिछड़े हुए लोगों की भलाई के लिए हुआ था. क्योंकि 1975 ईस्वी में यहां कॉलेज नहीं था, जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गुमला या फिर रांची जाना पड़ता था. इस क्षेत्र के कई विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख सकते थे. लेकिन अब उन्हें यह सुनहरा मौका गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कॉलेज की वजह से मिल रही है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप मन लगा कर पढ़ाई करें. क्योंकि आपके माता-पिता मेहनत कर पैसा कमा कर कॉलेज में पढ़ा रहे हैं. इसलिए आप अपने जीवन में अनुशासन से रहते हुए पढ़ाई पर फोकस करें और अपने माता पिता के सपनों को पूरा करें. अभिभावक भी समय-समय पर बच्चों को मार्गदर्शन करते रहें. सहायक प्राध्यापक अमित कुमार ने सरकारी की नयी शिक्षा नीति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. पूर्व प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने अभिभावकों की भूमिका पर अपनी बात रखीं. डॉ पुष्प लता डुंगडुंग ने शिक्षकों की भूमिका व डॉक्टर अजीता गुलाब मिंज ने छात्रों की भूमिका के बारे काफी विस्तार से जानकारियां दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है