ग्लोसप मेमोरियल उवि ने संत अलोइस उवि को हराया
ग्लोसप मेमोरियल उवि ने संत अलोइस उवि को हराया
कामडारा. मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में शनिवार को कामडारा मिशन मैदान में स्व सलोमी सुरीन मेमोरियल एकदिवसीय (महिला व पुरुष) हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्व सलोमी सुरीन की पुत्र वधु मिस विंडी (विदेशी महिला) कनाडा निवासी और विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य दीपक कंडुलना थे. प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन मिसी विंडी ने किया. इसके बाद (अंडर-16 पुरुष वर्ग) संत अलोइस उवि टुरुंडू बनाम ग्लोसप मेमोरियल उवि कामडारा के बीच खेला गया. वहीं अंडर-16 महिला वर्ग का फाइनल डे बॉर्डिग गोविंदपुर बनाम डे बॉर्डिग कामडारा के बीच खेला गया. हॉकी प्रतियोगिता बालक में ग्लोसप मेमोरियल उवि कामडारा ने संत अलोइस उवि टुरुंडू को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर विजेता बना, जबकि बालिका वर्ग में डे बॉर्डिग कामडारा ने गोविंदपुर डे बॉर्डिग को 2-0 से हरा कर विजेता बना. विजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. हॉकी प्रतियोगिता के सफल संचालन में भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी सावित्री पूर्ति, करुणा पूर्ति, सुमराय टेटे के अलावा जगन तोपनो, कमल होरो समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. खेल के आरंभ होने के पहले सभी अतिथियों का स्वागत खूंटी जिले के गांव भंडरा से आये कलाकारों द्वारा परंपरागत नाच-गान से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
