प्रेमिका ने खाया कीटनाशक, इलाजरत

प्रेमिका ने खाया कीटनाशक, इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2025 9:54 PM

गुमला. चैनपुर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती ने चूहे मारने वाला कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवती ने बताया कि पड़ोस के गांव के पंकज नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शुरुआती दौर में सब ठीक-ठाक था. लेकिन हाल के दिनों से वह मुझसे कटा-कटा रहता था. बात भी कम करता था, जिससे वह परेशान थी. दो-तीन दिन पूर्व दोनों मिले, जहां दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर युवती अपना मोबाइल पटक दिया. इसके बाद युवक से उसकी बातचीत बंद हो गयी. युवती प्रेमी को अपना मोबाइल बनवाने को दिया, लेकिन युवक उसे अपने पास रख लिया. चैनपुर के एक दुकान में बनवाने देने की बात कहीं. कई दिन बीतने पर युवती बार-बार उससे मोबाइल बनवा कर देने की बात कहती थी. लेकिन वह मोबाइल नहीं बना है कह कर टाल देता था. इधर, युवती का प्रेमी से बातचीत बंद हो गयी, जिससे वह परेशान रहने लगी. युवती द्वारा मोबाइल की मांग करने पर युवक टाल-मटोल करने लगा. युवती को पता चला कि मोबाइल प्रेमी के पास है और वह उसे दुकान में बनवाने को नहीं दिया है. इसके बाद युवती युवक से मोबाइल मांगी और खुद दुकान पर बनवाने गयी. लेकिन मोबाइल नहीं बना. जिसके बाद युवती टेंशन में आ गयी और शुक्रवार को चूहा मारने वाला कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल सदर अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है