सर्पदंश से बच्ची की मौत

सर्पदंश से बच्ची की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2025 10:37 PM

भरनो. प्रखंड की आताकोरा पंचायत के मकरा गांव में मंगलवार की रात नकू उरांव की 13 वर्षीय बेटी संजोती उरांव को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका की मां ने बताया कि रोज की तरह उसकी बेटी मंगलवार की रात जमीन पर बिस्तर लगा कर सोयी थी. बगल में उसकी मां भी सोयी थी. रात एक बजे अचानक बेटी उठी और कहा कि उसका पेट दर्द कर रहा है. कुछ देर में उसने उल्टी भी की. सांप डंसने की जानकारी उसे या उसकी मां को नहीं हुई. उसके गर्दन के पास सूजन हो गया था, फिर मां ने उसे तेल लगाया और उसके दादा ने झाड़-फूंक किया और उसे सुला दिया. लेकिन सुबह उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने सुबह उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पाकर भरनो पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

बूढ़ी करम पर्व मनाया गया

डुमरी. जिलिंगटोली गांव में बुढ़िया करम पर्व मनाया गया. रात भर सामूहिक नाच-गान किया गया. मीना देवी ने बताया कि इस साल कर झुमरा सरना देवी देवता के रिझायक ले डुमरी पाचोरा कर हमर आयो, दीदी, बहिन, भौजी मन बासा नदी से लोटा में पानी उठाई कर महादेव पकरी पाठ में पानी देली उकर बाद वहां से होते हुए डुमरी बाजार सरना स्थल व झुमरा सरना देवता के जगायक ले और रिझायक ले पानी देली. ताकि हमर प्राकृतिक कर भरण पोषण और वृद्धि हो और खेती बारी ले हमर देवता भारी बारिश करे, ताकि प्रकृति कर रक्षक आदिवासी मन कर जीवन यापन ले बढ़िया फसल होवी. इखे लेयके हमरे मन पकरीपाठ व झुमरा सरना में पानी चड़हाल गेलक, मौके पर दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है