चार स्कूलों में बालिका दिवस मनाया
लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया
प्रतिनिधि, गुमला लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिसई, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदरा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घाघरा, बालिका आवासीय विद्यालय टोंगो चैनपुर में मनाया गया. जिसमें बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा, विकास और भागीदारी के विषय में बताया गया. साथ ही सभी ने बाल विवाह न करने की शपथ ली और बाल विवाह को जिले से समाप्त करने का प्रण किया. मौके पर संस्थान के जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि 19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित कर 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया. ताकि लड़कियों के अधिकारों और दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली अनोखी चुनौतियों को मान्यता दी जा सके. मौके पर विद्यालय की वार्डन, शिक्षक संस्थान के तुर मोहम्मद अंसारी, जयासेन गुप्ता, कमला कुमारी, बासो देवी, दिनेश गोप, राजेश साहू और विद्यालय की बच्चियां उपस्थित थी. आइसक्रीम विक्रेता ने बोलेरो गाड़ी के खिलाफ थाने में शिकायत की कामडारा. थाना क्षेत्र के सरिता बाजार के समीप गत आठ अक्तूबर को एक बोलेरो गाड़ी ने आइसक्रीम गाड़ी को मारी टक्कर मारी थी. जिसमें आइसक्रीम विक्रेता घायल और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में आइसक्रीम विक्रेता युवक विकास कुमार ने महिंद्रा बोलेरो एसएलएक्स बीएस टू (जेएच05 एबी 1976) के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. विकास ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो गाड़ी भाग गया था. घटना में उसका सिर फट गया और शरीर के अन्य भाग में भी चोट आयी. उसका आइसक्रीम गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दुर्घटना करने वाले बोलेरो गाड़ी की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
