अंडा व्यापारी से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी

प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:46 PM

गुमला. शहर के टावर चौक के अंडा व्यवसायी शाकिब खान ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर कबीर एग्स ट्रेडर्स के संचालक शहबाज आलम के खिलाफ दो लाख रुपये धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि उन्होंने कबीर एग्स ट्रेडर्स से दो लाख रुपये के अंडे मंगवाये थे. कबीर एग्स ट्रेडर्स के संचालक ने कहा था कि जैसे अंडा पहुंचेगा, हमें भुगतान कर दीजियेगा. शाकिब खान ने अंडा पहुंचने के बाद 20 मई को यूनियन बैंक के एप के माध्यम से उसे दो लाख रुपये का भुगतान कर दिया था. लेकिन कबीर एग्स ट्रेडर्स के संचालक शहबाज आलम द्वारा पैसा क्रेडिट नहीं होने की बात कही गयी. इसके बाद साकिब खान ने पुन: आरटीजीएस के माध्यम से दो लाख रुपये का भुगतान कर दिया. जब अधिक पैसा भुगतान होने की जानकारी मिलने पर शाकिब ने कबीर एग्स ट्रेडर्स के संचालक से संपर्क कर अधिक पैसा जाने की बात कह कर पैसा भेजने की बात कही, तो उसने कहा कि वह शीघ्र पैसा भेज देगा. लेकिन अभी तक उसने पैसा का भुगतान नहीं किया है. अब किसी आइपीएस अधिकारी का नाम लेकर डरा-धमका रहा है. इस निमित उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version