चार अभियुक्तों ने किया कोर्ट में सरेंडर

नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 10:32 PM

रायडीह. दो माह पूर्व रायडीह में सामने आये दो नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त के चर्चित मामले में एक नया मोड़ आया है. इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया है. हालांकि पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है. बता दे कि दो माह पहले रायडीह क्षेत्र में दो नवजात बच्चों की अवैध खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ था. इस गंभीर मामले में बाल कल्याण समिति गुमला ने संज्ञान लेते हुए रायडीह थाना में लिखित आवेदन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 63/2025 के रूप में इसे रजिस्टर किया और जांच प्रक्रिया शुरू की. इसमें चार लोग पहली प्रसूता सुमन एक्का, दूसरी प्रसूता करीना भगत, बीटीटी (ब्लॉक टेक्निकल टीम सदस्य) सुमन कुजूर व सहिया पार्वती देवी पर शिशुओं के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था. इधर, मामले का उजागर होने के बाद रायडीह पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी थी. लेकिन दो महीनों तक अभियुक्त गिरफ्त से बाहर रहे. अब अभियुक्तों के अदालत में आत्मसमर्पण करने की खबर से जांच की दिशा बदल सकती है. हालांकि पुलिस या जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है