क्रिसमस आत्मचिंतन व आत्मशुद्धि का समय : सिस्टर अनिता
संत अन्ना बालिका उवि मांझाटोली में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग
रायडीह. रायडीह प्रखंड के संत अन्ना बालिका उवि मांझाटोली में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. उदघाटन फादर पौलेनुस टोप्पो ने चरनी की आशीष व विशेष प्रार्थना के साथ किया. फादर पौलेनुस ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शांति, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर अनिता एक्का ने कहा कि प्रभु यीशु शांति के दूत हैं. उन्होंने मानव जाति को पाप से छुटकारा दिलाने व शांति, प्रेम व भाईचारा का कायम करने के लिए स्वर्ग का राज्य छोड़ कर इस संसार में जन्म लिया. सिस्टर अनिता ने कहा कि क्रिसमस का यह समय आत्मचिंतन व आत्मशुद्धि का समय है. हमें अपने मन व हृदय को स्वच्छ कर प्रभु यीशु को अपने अंदर स्थान देना चाहिए. उन्होंने छात्राओं व उपस्थित लोगों से बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को अपनाने और प्रेम, सेवा व शांति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. गैदरिंग में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक क्रिसमस गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. छात्राओं की रंग-बिरंगी वेशभूषा और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. नृत्य व गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म, प्रेम, करुणा व मानवता के संदेश को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया. मौके पर सिस्टर अगुस्टीना टेटे, सिस्टर संगीता कुजूर, सिस्टर स्तेला बाखला, सिस्टर सरिता टेट, फातिमा जसिंता किंडो, फुलकेरिया केरकेट्टा, अनास्तासिया मिंज, आरती कुजूर, जोर्ज एक्का, संदीप कुजूर, समीरा मिंज, रेखा मिंज, किरण केरकेट्टा, डेविड एक्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
