सड़क हादसे में पांच माह की मासूम की मौत, छह लोग घायल
रांची से चैनपुर मेहमानी में आये थे, वापस लौटने के क्रम में रायडीह में हुआ हादसा
रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मरियमटोली में रविवार की शाम सड़क दुर्घटना हुई. इसमें रांची के दलादली निवासी एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें अमायरा कुजूर (पांच माह) की मौत हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन और समाजसेवी अशरफ राय लालो की मदद से सभी घायलों को तुरंत रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुमला सदर अस्पताल पहुंचते डॉक्टरों ने पांच माह की मासूम अमायरा कुजूर को मृत घोषित कर दिया. घायलों में पात्रिक बेक (40 वर्ष), हरलीना एक्का (37 वर्ष), निलोफर एक्का (32 वर्ष), अमित कुजूर (37 वर्ष), अमायरा कुजूर (पांच माह), इवान डायलोन बेक व संगीता गोगोराई (16 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग एक बलेनो कार से चैनपुर एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे रांची लौट रहे थे. इस दौरान मरियमटोली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, सदर अस्पताल में अमायरा की मौत की खबर सुनते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
