यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 10:39 PM

गुमला. जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन करनेवालों पर शिकंजा कस दिया है. मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह व प्रदीप कुमार तिर्की की टीम ने डॉन बॉस्को स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर एक आकस्मिक और सघन जांच अभियान चलाया. जांच से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा दी. रॉबिन अजय सिंह ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन लापरवाह चालकों पर लगाम कसना था, जो मामूली कागजात या नियमों की अनदेखी कर सड़क को जोखिम में डाल रहे थे. टीम के अचानक सड़क पर आने से वाहन चालकों में भगदड़ मच गयी. औचक जांच में नियम तोड़ने वाले 30 से अधिक लोगों को तत्काल पकड़ा गया और उनसे करीब 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जांच का दायरा केवल कागजात तक सीमित नहीं रहा. बल्कि हर उस उल्लंघन पर कार्रवाई की गयी जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. मोटरयान निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का लक्ष्य सिर्फ राजस्व वसूली नहीं है, बल्कि जीवन की रक्षा करना भी है. चालकों को लापरवाही से होनेवाली दुर्घटनाओं के गंभीर परिणामों के प्रति सचेत किया गया और भविष्य में अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है