भालू के हमले से मृत महिला के परिजन को मिला मुआवजा

भालू के हमले से मृत महिला के परिजन को मिला मुआवजा

By Akarsh Aniket | October 31, 2025 8:56 PM

रायडीह. मिशन बदलाव की सोनामती कुमारी की पहल से रायडीह प्रखंड के कांसीर निवासी एक महिला की भालू के हमले से मौत के बाद उसके परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाया गया. सोनामती कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया है. गांव की महिला जंगल से लकड़ी व पत्तल लाने गयी थी. तभी उसे जंगली भालू ने मार दिया था. एक दिन के बाद महिला का शव जंगल से मिला था. इसके बाद सोनामती की पहल से महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. डीएफओ बेलाल को पूरा कागजात दिया गया. जिसके बाद मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है