सेवा के अधिकार सप्ताह में गुमला प्रशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

50620 आवेदन मिले, जिसमें 46655 का हुआ त्वरित निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2025 8:56 PM

गुमला. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन में गुमला जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का सफल आयोजन हुआ. इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ सरल, सुलभ और त्वरित रूप से उपलब्ध कराया गया. जिले में आयोजित शिविरों के दौरान भारी जन-सहभागिता देखने को मिली. प्रशासनिक टीमों ने तत्परता व पारदर्शिता के साथ सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. इसके परिणाम स्वरूप जिले में 50620 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 46655 आवेदनों का त्वरित निष्पादन अब तक किया जा चुका है. शेष आवेदनों का निष्पादन जारी है. इलमें 3774 आवेदन लंबित हैं, जबकि 168 आवेदन प्रक्रिया में हैं. 30 आवेदनों को नियमानुसार अस्वीकृत किया गया. इस प्रकार निस्तारण दर 92.2 प्रतिशत दर्ज हुई है.

प्रखंडवार उपलब्धियां

चैनपुर में 1684 आवेदन जमा, जिसमें 1684 का निष्पादन

पालकोट में 3065 आवेदन जमा, जिसमें 3057 का निष्पादनबसिया में 3907 आवोदन जमा, जिसमें 3894 का निष्पादन

नप गुमला में 450 आवोदन जमा, जिसमें 442 निष्पादनडुमरी में 5636 आवेदन जमा, जिसमें 5396 का निष्पादन

भरनो में 3331 आवेदन जमा, दिसमें 3172 का निष्पादनघाघरा में 5936 आवोदन जमा, जिसमें 5629 का निष्पादन

जारी में 1735 आवेदन जमा, जिसमें 1608 का निष्पादनगुमला में 7946 आवेदन जमा, जिसमें 7252 निष्पादन

रायडीह में 1481 आवेदन जमा, जिसमें 1314 का निष्पादनबिशुनपुर में 4580 आवेदन जमा, जिसमें 4037 का निष्पादन

कामडारा में 4303 आवेदन जमा, जिसमें 3670 का निष्पादनसिसई में 6575 आवेदन जमा, जिसमें 5502 का निष्पादन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है