Encounter News: गुमला में मुठभेड़, जेजेएमपी के 3 उग्रवादी ढेर

Encounter News: झारखंड पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच आज बुधवार की सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गए हैं.

By Dipali Kumari | September 24, 2025 9:50 AM

Encounter News | गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड पुलिस को आज बुधवार की सुबह उग्रवादियों की खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के केचकी जंगल में आज सुबह झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस सहित सुरक्षा बलों और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सुप्रीमो ब्रजेश यादव के दस्ते के साथ हुई है. इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गए हैं.

5 लाख इनामी दो नक्सल ढेर

इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख रुपये के दो इनामी उग्रवादी सहित तीन उग्रवादियों को ढेर किया है. जेजेएमपी सुप्रीमो ब्रजेश यादव मौके से भाग निकला. पुलिस ब्रजेश की घेराबंदी में लगी हुई है. मारे गए तीनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के इनामी कमांडर लालू लोहरा और छोटू उरांव है. जबकि तीसरे उग्रवादी की पहचान नहीं हुई है. इन लोगों क पास से घातक हथियार सहित कई चीजें समान बरामद हुआ है.

जेजेएमपी के उग्रवादी ढेर

गुप्त सूचना पर पहुंची सुरक्षा बल

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिशुनपुर प्रखंड के जंगली इलाका केचकी जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी कैंप लगाकर बैठे हुए हैं. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर जंगल की घेराबंदी की गयी. सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग कर दी. इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

इसे भी पढ़ें

Maiya Balwan Yojana: झारखंड स्थापना दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, शुरू होगी मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना

झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Cabinet: आज कैबिनेट की बैठक, सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का आ सकता है प्रस्ताव