इलेवन स्टार तुरिअंबा 4-0 जीत दर्ज कर बना विजेता

इलेवन स्टार तुरिअंबा 4-0 जीत दर्ज कर बना विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2025 10:45 PM

भरनो. भरनो प्रखंड स्थित तुरिअंबा पंचायत के परसा गांव में पीएफसी सीजन- 8 फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो, विशिष्ट अतिथि प्रमुख पारस नाथ उरांव, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मुखिया विनिता एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. फाइनल मैच इलेवन स्टार तुरिअंबा बनाम परसा महुआटोली के बीच खेला गया, जिसमे तुरिअंबा की टीम ने 4-0 गोल से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. कमेटी की ओर से विजेता टीम को 41 हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को 25 हजार, तृतीय व चौथे स्थान लाने वाली टीम को 10-10 हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हरसंभव सहयोग करने की बात कही. प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आठ वर्षों से लगातार परसा फुटबॉल क्लब द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. सभी अच्छे से खेल कर इस क्षेत्र में कैरियर बनायें. मौके पर अध्यक्ष मीर अनवर, उपाध्यक्ष मीर आरिफ, सचिव सफील फरास, उप सचिव मीर जुलफान, मोहसिन हक, मुजम्मिल हक, मीर तबरेज, मीर आशिक, मीर गुलजार, अब्दुल्लाह बक्श, अफजल खान, चंगेज खान, महबूब खान, अफरोज खान, जबु फरास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है