हाथी ने दो दुकानों का शटर तोड़ धान बीज खाया

हाथी ने दो दुकानों का शटर तोड़ धान बीज खाया

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:44 PM

घाघरा. प्रखंड के आदर गांव में एक हाथी जंगली हाथी ने दो दुकानों में तोड़फोड़ किया. हाथी ने सर्वप्रथम श्रीमाली बीज भंडार में तोड़फोड़ किया. हाथी ने दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान में रखे धान बीज को खाया. इसके बाद हाथी ने रिया शू हाउस के दुकान का भी शटर तोड़ दिया. हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और हाथी को बड़ी मशक्कत के बाद वहां से खदेड़ा. जिसके बाद हाथी बिमरला बियार बरटोली गांव पहुंचा. गांव में हाथी आने की सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना मिलने के बाद विभाग के लोग गांव पहुंचे. विभाग के लोग हाथी के मुवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को हाथी से दूरी बनाये रखने की अपील की है. खबर लिखे जाने तक हाथी बरटोली गांव में ही अपना डेरा जमाये हुए था. गांव में हाथी आने से गांव लोगों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है