हाथी ने दुकान का शटर तोड़ा, तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

उतरी भरनो पंचायत के समसेरा गांव निवासी विनय कुमार साहू के मिट्टी के घर को चारों तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया.

By ANUJ SINGH | August 24, 2025 9:44 PM

भरनो. भरनो प्रखंड में जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. उतरी भरनो पंचायत के समसेरा गांव निवासी विनय कुमार साहू के मिट्टी के घर को चारों तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर के अंदर रखे धान भी चट कर गया. घर के अंदर रखें बक्सा, बर्तन सहित कई समान को बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथी ने बोडोटोली गांव निवासी भतू उरांव के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे घर के अंदर रखे एक साइकिल सहित कई समान बर्बाद हो गया. हाथी ने घर के अंदर रखे दो बोरा धान को भी खाया. वहीं इसके बाद हाथी डुडिया पंचायत के दतिया गांव निवासी रामवृक्ष सिंह के दुकान में लगे शटर को भी लात मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा कई गांवों में इस हाथी का विचरण करने से कई किसानों के खेतों में लगे धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. फिर से क्षेत्र में हाथी के दस्तक से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. रतजगा करने को विवश हैं. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह उतरी भरनो पंचायत के मुखिया पति कपिल गोप, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही सहित अन्य ग्रामीण समसेरा गांव पहुंचे और हाथी द्वारा किए गये क्षति की जानकारी ली. अमलिया वन समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह, समसेरा वन समिति अध्यक्ष बंधनू भगत भी समसेरा गांव पहुंचे और प्रभावित ग्रामीण से मुलाकात कर हाथी द्वारा किये गये क्षति का आकलन किया. विनय कुमार साहू व भतु उरांव को टॉर्च लाइट व पटाखा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है