ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2025 9:11 PM

गुमला. गुमला के कुटवा गांव निवासी 70 वर्षीय छेदना महली की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा सोमवार की रात को हुई थी. इलाज के क्रम में अस्पताल में छेदना की मौत हुई है. इधर घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को सदर थाना के एसआइ विनय कुमार महतो ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गये. मृतक के परिजन जगर महली ने बताया कि छेदना महली कुटमा गांव का रहने वाला था, जो सोमवार को गुमला किसी रोगी को देखने के लिए आया था. देर शाम को अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कोटेंगसेरा के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

अज्ञात महिला का शव बरामद

रायडीह. प्रखंड के मांझाटोली बैंक ऑफ इंडिया परिसर से मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसआइ धनंजय कुमार सिंह ने 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. किसी परिजन के नहीं रहने की वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी. इस कारण शव को अगले 48 घंटे के लिए शीत गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया है प्रथम दृश्य में शव को देखने से प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है