दिनदहाड़े महिला से लाखों की छिनतई, आठ दिन बाद भी सुराग नहीं

गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित कुम्हार मोड़ पर 73 वर्षीय वृद्धा के साथ हुई लाखों की ठगी व लूट से लोग डरे हुए हैं.

By VIKASH NATH | October 23, 2025 7:43 PM

: आठ दिन के बाद भी गुमला पुलिस के हाथ खाली. प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित कुम्हार मोड़ पर 73 वर्षीय वृद्धा के साथ हुई लाखों की ठगी व लूट से लोग डरे हुए हैं. हालांकि, घटना के आठ दिन बीत चुके हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि गुमला पुलिस अब तक अपराधियों का सुराग तक नहीं लगा सकी है. मामला 15 अक्तूबर की है. वृद्धा किसी काम से थाना से कुछ दूरी पर स्थित कुम्हार मोड़ पहुंची थीं. इसी दौरान दो अज्ञात युवक पानी मांगने के बहाने उनके पास पहुंचे. दोनों अपराधियों ने पहले तो हमदर्दी दिखायी. फिर धीरे-धीरे बातों-बातों में झांसा देकर पूरी साजिश रच डाली. जानकारी के अनुसार युवकों ने वृद्धा से कहा कि उनके छोटे बेटे पर कोई बड़ा संकट मंडरा रहा है. जिसे बचाने के लिए सारे गहने एक थैले में रखकर विशेष पूजा करनी होगी. भोली-भाली महिला उनकी मीठी बातों में फंस गयी और उन्होंने हाथ के कंगन, कान के झुमके, गले की चैन, अंगूठी, एक स्मार्टफोन व 3000 नकद थैले में रख दिये. जैसे ही थैला युवकों के हाथ आया. दोनों ठग अपराधी मौके से फरार हो गये. जब तक वृद्धा को समझ आया. तब तक लूटेरे ओझल हो चुके थे. पीड़िता के पुत्र अभिषेक प्रसाद ने तत्काल गुमला थाना में मामला दर्ज कराया. लेकिन आठ दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. इससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ रही है. लोगों ने मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वृद्धा को न्याय दिलाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है