किसी भी समाज के विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी : प्रदेश अध्यक्ष

विश्वकर्मा लोहार समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2025 10:00 PM

विश्वकर्मा लोहार समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गुमला. विश्वकर्मा लोहार समाज का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को दुंदुरिया स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सचिव विनोद विश्वकर्मा, संरक्षक अजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद विश्वकर्मा समाज की बच्चियों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान सह स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. वहीं रौनक विश्वकर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि किसी समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक समाज के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. हमें दूसरे समाज के लोगों से भी प्रेरणा लेने की जरूरत है, तभी हमारा समाज का विकास संभव है. उन्होंने समाज में बढ़ते नशापान के संबंध में कहा कि समाज के विकास में नशापान सबसे बड़ा बाधक है. उन्होंने समाज के लोगों को व खासकर युवा वर्ग के लोगों को नशापान से दूर होकर समाज के विकास में सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में लक्ष्मी विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, सोनी विश्वकर्मा, रौनक विश्वकर्मा, पाहुनी विश्वकर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्षा सोमा विश्वकर्मा, सुषमा विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, सीमा विश्वकर्मा, रीना देवी, रामबली विश्वकर्मा, मुरली विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, सचिव रामचंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, जॉली स्वप्निल विश्वकर्मा समेत सैकड़ों समाज के लोग मौजूद थे.

चंदाली में बन रहा है विश्वकर्मा मंदिर : अध्यक्ष

जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने समाज की स्थिति व समाज द्वारा निर्मित विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की जानकारी दी. साथ ही कहा कि समाज के लिए सभी लोगों का साथ बहुत जरूरी है. अगर समाज का एक घर भी हमारे समाज से दूर रहे, तो यह हमारे समाज की नाकामयाबी होगी. उन्होंने सभी समाज के लोगों को समाज से जुड़ने की अपील की. संरक्षक अजय विश्वकर्मा ने कहा कि समाज में किसी प्रकार की कोई पारिवारिक विवाद है, तो समाज के लोग उसे समाज की बैठक में रखें. समाज उस दिशा में सार्थक पहल करेगा. किसी भी विवाद का समझौता के तहत निबटारा हो सकता है. समाज को बिना सूचित किये कोई भी लोग थाना नहीं जायें. अगर सामाजिक बैठक में समस्या का निष्पादन हो पायेगा, तो समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों ने माला पहना कर व बैच पहना कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है