शिक्षा से समाज में बढ़ती है जागरूकता : चंदन उरांव
शिक्षा से समाज में बढ़ती है जागरूकता : चंदन उरांव
गुमला. भरनो प्रखंड के बटकुरी गांव में रात्रि पाठशाला के सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. मिशन बदलाव के सदस्य चंदन उरांव ने बाबा साहेब द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में की गयी अतुलनीय योगदान के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होंने बाबा साहेब की जीवन संघर्षों को बताते हुए लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया. कहा कि आज भी समाज में शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. शिक्षा के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ती है. भूषण भगत ने कहा कि आज समाज में ऐसे युवाओं की जरूरत है, ऐसे नेक प्रयास के माध्यम से समाज में बहुत जल्द निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगी. मिशन बदलाव टीम ने निरंतर लोकहित में काम किया जा रहा है. विनय टोप्पो ने सामाजिक विकास में बाधक बन रही नशापान और मोबाइल के दुरुपयोग को बताते हुए अभिभावकों को इसके प्रति सजग रहने की सलाह दी. मौके पर विनोद कुमार साहू, मंगरा उरांव, चामू भगत, अजय, करमचंद, सुकरा, एतवा, वीरेंद्र, अनिल, सुनिता, सुमित्रा समेत ग्रामीण मौजूद थे.
हज यात्रियों का वैक्सीनेशन कल
गुमला. गुमला जिले से वर्ष 2025 में जाने वाले सारे हज यात्रियों को 23 अप्रैल को सदर अस्पताल गुमला में वैक्सीन लगायी जायेगी. जमील अख्तर ने बताया कि हेल्थ कार्ड भी बना कर दिया जायेगा. सभी हज यात्री वैक्सीन लगवा लें और अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त का ले. इस बार गुमला जिले से हज यात्रियों की संख्या 25 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
