लोगों को सशक्त बनाती है शिक्षा : अभिजीत
गुमला पॉलिटेक्निक में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मौके पर एनसीसी कैडेटों की टुकड़ी ने परेड का प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, देशभक्ति मुहावरा, भाषण व नाटक प्रस्तुत किया. छात्रों के बीच वाद-विवाद, जीके व देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता हुई, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रथम स्थान आशीष देव (एमइ), द्वितीय स्नेहल आर्यन श्रीवास्तव (बीसीए) व तृतीय स्थान स्थान पर अभिषेक पाठक (सीइ) रहा. जीके प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहल आर्यन श्रीवास्तव (बीसीए), द्वितीय मृत्युंजय कुमार (इइ) व तृतीय रानी कुमारी (सीइ) तथा देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम रानी कुमारी (सीइ), द्वितीय आशीष देव (एमइ) व तृतीय स्थान पर श्रेया हर्षित (सीइ) रही. मौके पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. निदेशक अभिजीत कुमार ने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा ही लोगों को सशक्त बनाता है और सामाजिक विकास को नया आयाम देता है. प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू ने लोकतंत्र, एकता व प्रगति के मूल्यों पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों से राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील की. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व व राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में युवाओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. इस दौरान मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता को बनाये रखने तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के महत्व पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
