जैरागी में 61 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है

डुमरी प्रखंड के जैरागी गांव में पिछले 61 वर्षों से दुर्गा पूजा पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

By VIKASH NATH | September 22, 2025 7:42 PM

प्रेमप्रकाश भगत, डुमरी

डुमरी प्रखंड के जैरागी गांव में पिछले 61 वर्षों से दुर्गा पूजा पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह परंपरा 1964 में स्व. रामप्रसाद दास के प्रांगण से शुरू हुई थी, जब ग्रामीण चैनपुर और महुआडांड जाकर पूजा देखा करते थे. बाद में गांव के रामप्रसाद दास, ज्ञानचंद्र साहू, शिवटहल साहू, गुप्तेश्वर साहू, प्रेमचंद साहू, बैजू केसरी समेत अन्य बुजुर्गों की पहल पर गांव में ही पूजा आरंभ करने का निर्णय लिया गया.

शुरुआत में देवी की फोटो की पूजा होती थी, लेकिन बंगाल से आये मूर्तिकार गणेश सूत्रधार ने प्रतिमा निर्माण शुरू किया और तभी से दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिमा पूजन की परंपरा चल पड़ी. उस समय बिजली या जनरेटर की सुविधा नहीं थी, पेट्रोमैक्स और लालटेन की रोशनी में पारंपरिक बाजा बजाकर पूजा होती थी. अष्टमी और नवमी को स्थानीय युवकों द्वारा रामायण और महाभारत पर आधारित नाटक-नृत्य प्रस्तुत किए जाते थे. 1980 से लाउडस्पीकर का प्रयोग शुरू हुआ.

विजयादशमी की रात पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासी समुदायों का भव्य मेला लगता था, जिसमें लोग पूरी रात नाचते-गाते थे. सुबह समिति की ओर से खोड़हा दलों को चूड़ा-गुड़ और नकद राशि दी जाती थी. वर्तमान में अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद और सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं. नवमी को बच्चों और स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. समिति ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम बंद कर दिया है ताकि उस धनराशि का उपयोग मंदिर के सौंदर्यीकरण में किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है