Dry Day in Gumla: 15 अगस्त को झारखंड के इस जिले में ड्राइ डे, मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध

Dry Day in Gumla: 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के दिन गुमला जिले में ड्राइ डे रहेगा. इस दिन मांस-मछली की भी बिक्री नहीं होगी. जिला प्रशासन ने इसका निर्देश दिया है. डीसी और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई एक बैठक में तय किया गया कि स्वतंत्रता दिवस की मर्यादा बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि उस दिन शराब और मांस की बिक्री पर पाबंदी रहे. और क्या-क्या निर्देश दिये गये हैं, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 22, 2025 4:25 PM

Dry Day in Gumla: गुमला जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के दिन ड्राइ डे रहेगा. मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. समारोह के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की गरिमा, अस्मिता व बलिदान का प्रतीक पर्व है. इस पर्व को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा.

स्वतंत्रता दिवस का गुमला में होगा भव्य आयोजन

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम से संबंधित हर पहलू को गंभीरता से लिया जाये और सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये, ताकि आयोजन भव्य, अनुशासित व प्रेरणादायक हो. उन्होंने निर्देश दिया कि 15 अगस्त को जिले में ड्राइ डे घोषित किया जाये तथा नगर परिषद की ओर से मांस की ब्रिकी पर रोक लगायी जाये, ताकि कार्यक्रम की मर्यादा बनी रहे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन चीजों की व्यवस्था का निर्देश

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था करें’

एसपी हारिश बिन जमां ने बैठक के दौरान परेड की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, अनुशासन बनाये रखने और सभी प्रतिभागियों विशेषकर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी पर बल दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों से निबटा जा सके.

एसडीपीओ को परेड अभ्यास नियमित करने का निर्देश

एसडीपीओ को परेड अभ्यास को नियमित व व्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सतर्क रखने की बात कही, ताकि अप्रिय घटना न हो.

इसे भी पढ़ें

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे रांची, यहां दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

झारखंड का छोटा वृंदावन: रहस्यमयी शिवलिंग और राधा कुंज के लिए प्रसिद्ध है यह धाम, दूर-दराज से आते हैं श्रद्धालु

रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव

Ration Card: 7 हजार से अधिक राशन कार्ड होने वाले हैं रद्द, कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती