नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट ने दानदाताओं व संतों को किया सम्मानित
शहर के बाईपास स्थित होटल पीजी विराज में नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट की ओर से एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया शहर के बाईपास स्थित होटल पीजी विराज में नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट की ओर से एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल को भव्य दरबार का स्वरूप दिया गया, जहां भगवान शिव की मूर्ति, शिवलिंग, भगवान गणेश, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता, भगवान हनुमान, मां दुर्गा के चित्रों और नंदी बाबा की भव्य स्थापना की गयी थी. आकर्षक सजावट ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम में यजमान के रूप में मदन साव अपनी पत्नी रूबी देवी, बेटिया ख़ुशी कुमारी और मुस्कान कुमारी एवं पुत्र ओम कुमार और जय कुमार थे. पूजा-अर्चना गौतम पांडेय ने कराया. विशेष अतिथि के रूप में ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर भंडारा में दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति रस की गंगा बहती रही. राकेश राजपूत एंड समूह के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. राकेश राजपूत ने बाबा कृपा लुटाने लगा है… से उदघोष किया. तीन दिव्य स्वरूपों में शिव – महाकाल, नरेश्वर और नील नागेश्वर की भस्म आरती ने मंच को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. मौके पर उदय सिंह, संजय शर्मा, ग्रिजली स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, बिल्लू शर्मा, सुनील कुमार सोनकर, कमल कुमार शर्मा, उमाशंकर यादव, विकास वैश्खियार, मदन साव, विशाल कुमार सिंह, राजू अठघरा, नवीन गुप्ता, प्रीतम सोनकर, दीपक साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
