सोशल मीडिया पर नहीं फैलायें अफवाह
शांति समिति की बैठक
गुमला. गुमला थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व एसडीओ राजीव नीरज ने संयुक्त रूप से की. बैठक में दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही किसी तरह के सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की है. वहीं शांति समिति सदस्यों से पर्व को लेकर विशेष विचार विमर्श कर सुझाव लिया गया. साथ ही इसे पूरा करने हेतु आश्वस्त किया गया. मौके पर सीओ हरिश कुमार, थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, रमेश कुमार चीनी, दामोदर कसेरा, विनोद कुमार, निर्मल गोयल, सरयू प्रसाद साहू, दिनेश अग्रवाल, शमीम खान, इम्तियाज मिन्नी, अंजुमन के सदर मो मोशाहिद आजमी, आशिक अंसारी आदि मौजूद थे.
कीटनाशक खाने से महिला की मौत
गुमला. सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना के गंझूटोली बोरोसेता गांव निवासी सीता देवी (30) की मौत सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पति दिनेश सिंह ने कहा कि घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
