टीबी बीमारी होने पर घबराये नहीं, इलाज करायें : सीएस

सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2025 8:22 PM

गुमला. सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के समीप यक्ष्मा विभाग गुमला ने विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, राज्य स्तरीय तकनीकी पदाधिकारी हिमांशु शेखर, प्रोग्राम ऑफिसर दीप ठक्कर, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गणेश राम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सीएस ने कहा कि विश्व यक्ष्मा दिवस महान जर्मन वैज्ञानिक रोबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 को माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस की खोज की थी. उसी की याद में हर वर्ष विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है. मौके पर वर्ष में किये गये कार्यों व अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाता है. कहा है कि गुमला जिले में 729 टीबी के मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. लोगों से अपील है कि इन मरीजों को पोषण सामग्री देने में मदद करें, ताकि इन मरीजों को पोषण सामग्री देकर टीबी से जल्द मुक्त कराया जा सके. कहा है कि गुमला जिले के सभी अस्पतालों में टीबी की जांच की सुविधा है. जांच के अलावा दवा नि:शुल्क दी जाती है. टीबी बीमारी का थोड़ा भी लक्षण दिखे, तो एकबार अस्पताल में जाकर जरूर जांच करायें. यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गणेश राम ने कहा है कि जिले को टीबी मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

निक्षय मित्रों को किया गया सम्मानित

गुमला में निक्षय मित्र को सम्मान, अच्छे कार्य करने वाले सहियाओं व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. निक्षय मित्र के रूप में हिंडालको सीएसआर हेड नीरज कुमार, अभय भारती, भूतपूर्व दारोगा जगन्नाथ उरांव, पत्रकार दुर्जय पासवान, सरस्वती सर्जिकल गुमला के संजय महापात्र, कोटाम गुमला के समाजसेवी सुलेमान अंसारी, महेश्वरी महिला समिति की सदस्य गुमला शाखा, सरजू साहू, संजीव उर्वशी, दीपक गुप्ता, राहुल शेखर, भीम अग्रवाल, हिंदुस्तान एजेंसी के संचालक को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर गणेश राम ने कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं का जो अपने-अपने क्षेत्र में टीबी जागरूकता में सहयोग करते हैं, जिन्हें सम्मानित किया. यक्ष्मा जागरूकता सह बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में गुमला प्रखंड के रोगियों को पोषण सामग्री निक्षय मित्र के माध्यम से वितरण किया गया. मौके पर हरिशंकर मिश्रा, विनय गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, सुधांशु भूषण मिश्रा, दीपक कुमार, अशोक कुमार लाल, अमित प्रसाद, संदीप गुप्ता, अशोक कुमार साहू, सुनील साहू, अजय टोप्पो, अलका तिर्की, पवन कुमार, एहसान अहमद, सहिया सैय्यदा खातून, पिंकी पासवान समेत प्रखंड से आये कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है