जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा पांच दिसंबर से
संत तुलसीदास उवि में क्रीड़ा भारती गुमला जिला की बैठक
सिसई. संत तुलसीदास उवि में क्रीड़ा भारती गुमला जिला की बैठक हुई. बैठक में पांच दिसंबर से शुरू होने वाली कबड्डी स्पर्धा को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मुख्य रूप क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री विशाल भास्कर व प्रांत युवा प्रमुख मोनू शुक्ला ने कहा कि यह वर्ष संघ शताब्दी का वर्ष है और 2036 का ओलिंपिक भारत में आयोजित हो. यही हम सभी देशवासियों की अभिलाषा है. उन्होंने बताया कि 1936 में बर्लिन ओलिंपिक में पहली बार हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती (महाराष्ट्र) द्वारा कबड्डी का प्रदर्शन हुआ था. वर्ष 2036 में इसके 100 वर्ष पूरे होंगे. इस पृष्ठभूमि में क्रीड़ा भारती ने कबड्डी को 2036 के ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में शामिल कराने के लक्ष्य के साथ देशव्यापी अभियान शुरू किया है. भारत सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रयासों में जुटी है. इसलिए देश के सबसे लोकप्रिय खेल कबड्डी के प्रति जनभावना व जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है. इस उद्देश्य से राज्यभर में बड़े स्तर पर कबड्डी स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में 100 स्थानों पर 3000 टीमों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है. स्पर्धा चार आयु वर्गों में महिलाओं व पुरुषों दोनों श्रेणियों में करायी जायेगी. इस निमित्त गुमला जिले में पांच दिसंबर से 15 दिसंबर तक यह स्पर्धा 10 स्थानों पर आयोजित की जायेंगी, जिसमें लगभग 50 टीमें हिस्सा लेंगी. बैठक में प्रतियोगिता से संबंधित पोस्टर, पत्रक व पुस्तिका का विमोचन कर जिले के पदाधिकारियों को सौंपा गया. मौके पर विशाल भास्कर, मोनू शुक्ला, बीरबल लोहरा, सीता दादा, अभिषेक उरांव, मोनी कुमारी, देवेंद्र, अनिल साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
