जिला प्रशासन समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिबद्ध : डीडीसी

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:30 PM

गुमला. डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने डीडीसी के समक्ष अपनी व्यक्ति व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. सदर प्रखंड की सिलाफारी पंचायत अंतर्गत भरदा गांव के ग्रामीणों ने डीडीसी को आवेदन सौंप कर गांव में पेयजल सुविधा मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है. यदि नागफेनी नदी से जलापूर्ति की जाती है, तो गांव में पेयजल की समस्या दूर होगी. समस्या सुनने के बाद डीडीसी ने पीएचइडी को आवश्यक निर्देश दिये. रायडीह प्रखंड अंतर्गत लुरू व हेसाग गांव के ग्रामीणों ने आवेदन सौंप कर लुरू से हेसाग (छापर पोखरा) तक सड़क बनवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2024 में सड़क बनायी जा रही थी. लेकिन अब तक सड़क पूरा नहीं बनायी गयी है. अधूरी सड़क पर आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर डीडीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा स्थानांतरण, पीएम आवास, भूमि विवाद, नौकरी, आर्थिक सहायता, जमीन मापी, सड़क, नाली, अबुआ आवास, राशन कार्ड, आश्रित को नौकरी समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने समेत कई अन्य मामले आयें. इस पर डीडीसी ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुन समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है