..खड़िया समाज की स्थिति पर हुई चर्चा

सदर प्रखंड के मुरकुंडा जामटोली में प्रभु खड़िया की अध्यक्षता में खड़िया समाज की सामाजिक बैठक हुई

By VIKASH NATH | September 21, 2025 9:02 PM

गुमला. सदर प्रखंड के मुरकुंडा जामटोली में प्रभु खड़िया की अध्यक्षता में खड़िया समाज की सामाजिक बैठक हुई. बैठक में सुदेश खड़िया ने कहा वर्तमान समय में खड़िया समाज की स्थिति बहुत दयनीय है. जिस प्रकार मैट्रिक में प्लस टू में अन्य भाषाओं की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की पद सृजित किया जा रहा है. किंतु खड़िया समाज अपने से सामाजिक स्तर से व्यवस्था करके बच्चों को पढ़ाकर मैट्रिक इंटर का परीक्षा दिलाने के लिए मजबूर हैं. समाज के लोग विधायक, मंत्री, शिक्षा मंत्री, व मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्या का अवगत कराया गया. किंतु किसी ने समाज का समस्या नहीं सुने. अगर हमें अपने आपको बचाना है, तो भाषा को बचाना होगा. भाषा का संरक्षण से करना होगा. इसके लिए हाई कोर्ट से लड़ाई लड़के और हमारी जो संवैधानिक अधिकार है. उसे प्राप्त करना हम खड़िया समाज का दायित्व है. सुरेश खड़िया ने कहा कि चंदा करके खड़िया भाषा की पढ़ाई करवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए गांव गांव जाकर कमेटी का गठन करना होगा. और हम लोगों की भाषा से ही संस्कृत के जगह में लिखने के लिए हमें उत्साहित करना है. ताकि हम लोगों का भाषा बच सके. और हम लोग का अस्तित्व भी बच सके. मौके पर प्रभु खड़िया, मंगल खड़िया, अनिल खड़िया, राजेश खड़िया, जोगिंद्र खड़िया, शनि खड़िया, विदाई खड़िया, लुडो खड़िया, राजू खड़िया, भादवा खड़िया, पुनीत खड़िया, पुष्पा खड़िया, पुणे खड़िया सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है