हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर चर्चा
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर चर्चा
बिशुनपुर. पेंशनर भवन में भाजपा मंडल बिशुनपुर की बैठक हुई. बैठक 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गयी. मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडल प्रभारी भिखारी भगत, जिला मंत्री केदार साहू, जिला सदस्य बच्चन चौरसिया, महामंत्री अजीत उरांव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक रंजन व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार किया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए अपने सुझाव दिये, जिसको सफल बनाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया. मौके पर सरस्वती देवी, सुरेश असुर, विनोद खेरवार, मुरारी सिंह, अमित उरांव, सुखदेव उरांव, फुलदेव उरांव, सुदन बड़ाइक, सुमित अंबष्ट, अदीपा उरांव, रामधनी उरांव, किंतु उरांव, ज्ञान सिंह, जितेंद्र उरांव, सुखना असुर आदि मौजूद थे.
यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित
गुमला. जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला के निर्देशानुसार गुरुवार को रोड सेफ्टी काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. काउंसेलिंग में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़े गये 25 बाइक चालकों का काउंसेलिंग की गयी. मोटरयान निरीक्षक प्रदीप कुमार तिर्की, सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष व सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी ने बाइक चालकों को यातायात नियमों व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया. बताया कि यातायात नियमों का पालन व सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. साथ ही स्वयं की और अन्य व्यक्तियों की जान की रक्षा की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
